देहरादून नगर निगम घोटाला, कांग्रेस की सख्त कार्रवाई की मांग…

Congress Politician Meet Dehradun Mayor: देहरादून नगर निगम में मोहल्ला स्वच्छता समितियों के तहत हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला अब और भी गंभीर हो गया है। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने, जो प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में था, सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मुलाकात के बाद मेयर ने जल्दी उचित कार्रवाई का वादा किया है।

सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने RTI और अन्य दस्तावेजों के जरिए 2019 से 2024 तक मोहल्ला समिति में भ्रष्टाचार का खुलासा किया, जिसमें 100 कर्मचारियों को फर्जी पाया गया और 90 करोड़ रुपये का सरकारी पैसा गबन हुआ। कांग्रेस ने कहा कि अब तक न तो जांच रिपोर्ट जारी की गई है, और न ही कोई कानूनी कदम उठाया गया है।

सरकारी धन की रिकवरी की मांग

अभिनव थापर ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी पैसे की चोरी नहीं है, बल्कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का हक भी छीना गया है। उन्होंने मेयर से कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सरकारी पैसे की पूरी रिकवरी की जाए, नहीं तो कांग्रेस इस मामले को सड़कों से लेकर कोर्ट तक उठाएगी।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की भागीदारी

इस प्रतिनिधि मंडल में पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, मुकीम अहमद, रोबिन त्यागी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी, नवीन रमोला, गगन छाछर, नितिन चंचल, मसूरी विधानसभा अध्यक्ष अंकित थापा और अन्य नेता शामिल थे।

ये भी पढ़े:  UKPSC Update 2024: आज से पीसीएस भर्ती परीक्षा का कर सकेंगे संशोधन, लोक सेवा आयोग द्वारा खोली गई ऑनलाइन एडिट विंडो
Srishti
Srishti