हेमकुंड यात्रा की तैयारियां तेज, सेना करेगी बर्फ हटाने का काम…

Hemkund Yatra Snow Inspection: आगामी 25 मई से शुरू हो रही हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के तहत हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की टीम सेना के जवानों के साथ घांघरिया के लिए रवाना हुई। यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास आस्था पथ पर करीब 20 फीट ऊंचा हिमखंड जमा है, जिसे हटाने का कार्य जल्द शुरू होगा।

यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

गुरुद्वारा गोविंदघाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि सेना के तीन जवानों के साथ गुरुद्वारे के सेवादारों ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया, जिसके बाद टीम बुधवार को गोविंदघाट लौटी। बताया गया कि घांघरिया से 6 किलोमीटर आगे तक बर्फ जमी हुई है।

इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा के साथ-साथ चारधाम यात्रा भी 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसमें पहले 15 दिनों में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार ने रणनीति तैयार की है।

सभी राज्यों से सहयोग की अपील

यात्रा पंजीकरण के दिन ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, हर्बर्टपुर और नया गांव में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

प्रदेश सरकार ने 2 से 31 मई तक यात्रा में वीआईपी आवाजाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर सहयोग की अपील की है। यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.