चारधाम यात्रा में बढ़ी सख्ती, बिना दस्तावेज़ नहीं मिलेगी इजाज़त…

Green Card Compulsory For Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत आज (बुधवार) से हो गई है। यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए  प्रशासन ने कई नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए  प्रशासन ने कई नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन दोनों कार्डों के बिना किसी भी वाहन को यात्रा मार्ग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पंजीकरण कराना आवश्यक

आपको बता दें, इस बार तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। अब कोई भी वाहन ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के बिना यात्रा पर नहीं जा सकेगा। चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी एवं आरटीओ संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्रियों को सबसे पहले पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
पंजीकरण के बाद कोई भी यात्री संबंधित एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस है जरूरी

तो वहीं, सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बाहरी राज्यों के चालकों को पर्वतीय मार्गों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा। इसके अलावा वाहन में सवार यात्रियों की सूची, मोबाइल नंबर का सत्यापन, तथा ठहरने के स्थान जैसे होटल या धर्मशाला का नाम और फोन नंबर देना अनिवार्य होगा।

सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश

इसके अलावा चालकों को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश के समय टोल प्लाजा की रसीद और वहां से प्राप्त एसएमएस भी दिखाना होगा। सभी आरटीओ अधिकारियों को इन नियमों का पालन सख्ती से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशाशन के अनुसार ये सारे कदम तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा को सही तरीके से चलाने के लिए उठाए गए हैं।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.