राज्य में प्री–मानसून बारिश से गर्मी में मिली राहत, तापमान में दिखी हल्की गिरावट…

Temperature Drops After Pre Monsoon Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में इस साल मई में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम यानी 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो बारिश के चलते काफी राहतभरा रहा।

बारिश से मौसम हुआ सुहावना

आपको बतादें, मई की शुरुआत से ही राज्य में तेज और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। खासकर रविवार को सुबह से दोपहर तक हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार प्री-मानसून की बारिश में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई।
इसके साथ ही, राज्य के मैदानी इलाकों में भी सामान्य से नीचे तापमान रहने के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस तरह के बदलाव हो रहे हैं।

दून में खिली चटकती धूप

सोमवार को भी दून के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में बारिश के बाद भी आज तेज धूप देखी जा रही है। इस बदलते मौसम को देखते हुए सभी लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.