Chardham Yatra Pilgrims Found Corona Positive: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 3 लोग हाल ही में बदरीनाथ, केदारनाथ और वैष्णो देवी यात्रा से लौटे हैं। जिसके बाद, कुल मामले बढ़कर 30 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के रायपुर निवासी एक व्यक्ति हाल में ही बदरीनाथ धाम से लौटा था। वहीं, सहसपुर क्षेत्र का एक संक्रमित केदारनाथ की यात्रा कर चुका है। तीसरा मरीज चकराता रोड का रहने वाला है, जो 25 मई को वैष्णो देवी से लौटा था। यात्रा के कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और जांच में वह पॉजिटिव पाया गया।
इन तीनों के अलावा चार अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी फिलहाल सभी सात मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके बाद ,राज्य में इस समय कोरोना के कुल 30 मामले हैं, जिनमें से सात सक्रिय हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। विभाग निगरानी बढ़ा रहा है और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की जा रही है।

