Maneater Leopard Killed by Forest Department in Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के मखेत गांव में मंगलवार को महिला पर हमला कर उसे मार डालने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने देर रात एक बजे के बाद मार गिराया। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर हरकत में आए विभाग ने यह कार्रवाई की।
बगीचे में कर रही थी काम
मंगलवार देर शाम रामेश्वरी देवी अपने घर के पास स्थित बगीचे में निराई-गुड़ाई का काम कर रही थीं। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही गुलदार ने उनकी गर्दन को बुरी तरह घायल कर झाड़ियों की ओर घसीट लिया।
झाड़ियों में मिला शव
करीब 7:30 बजे जब महिला का बेटा चंद्रशेखर दुकान से लौटकर आया और मां को घर में नहीं पाया, तो पिता से जानकारी ली। खेत में पहुंचने पर उसे खून के निशान दिखे। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और महिला की खोज शुरू की गई। कुछ देर बाद महिला का शव खेत से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
पहले भी हुई थीं हमले की घटनाएं
इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने बताया कि 30 मई को डांडा गांव की 59 वर्षीय रूपा देवी को भी गुलदार ने खेत में काम करते समय मार डाला था। इससे पहले 25 फरवरी को देवल गांव में भी एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था।
वन विभाग की देर से कार्रवाई पर नाराजगी
ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग ने समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि पहले ही सतर्कता बरती जाती, तो शायद रामेश्वरी देवी की जान बचाई जा सकती थी।
गांव में राहत, लेकिन अब भी डर कायम
गुलदार को मार गिराए जाने के बाद गांव में कुछ राहत है, लेकिन लोग अब भी डरे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जंगलों की निगरानी बढ़ाई जाए और ऐसे हमलों को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

