चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर, हेली सेवा 15 सितंबर तक स्थगित…

Heli Service Postponed for Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आ रही है। आगामी 22 जून यानि रविवार से केदारनाथ धाम समेत चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को स्थगित कर दिया जाएगा।

 बड़ी संख्या में हेली टिकट कैंसिल

आपको बता दें, उत्तराखंड में हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों के साथ प्रदेश में मानसून की दस्तक को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है । सरकार के इस फैसले के बाद 22 जून से कोई भी हेलीकॉप्टर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए उड़ान नहीं भर सकेगा। जानकारी के अनुसार, 15 जून को केदारनाथ घाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद से अब तक कोई भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

फिलहाल चारों धामों के लिए आए हुए श्रद्धालु  बड़ी संख्या में अपने हेली टिकट कैंसिल करा रहे हैं। जिससे यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ा है। साथ ही, अब यात्रियों को यात्रा जारी रखने के लिए पैदल, घोड़े-खच्चर या डांडी-कंडी का सहारा लेना होगा।

कब से दुबारा शुरू होंगी हेली यात्रा

केदारनाथ यात्रा के नोडल अधिकारी के अनुसार, 22 जून को सभी हेली कंपनियां संचालन बंद कर देंगी और वापस लौट जाएंगी। इसके अलावा हेली सेवाएं अब 15 सितंबर के बाद, जब मानसून का दौर खत्म होगा, दूसरे चरण में फिर से शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही, उत्तराखंड प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और राज्य सरकार द्वारा जारी अपडेट पर नजर बनाए रखें।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.