Blast At Surya Roshni Plant In Kashipur : काशीपुर से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है । जहां सूर्य रोशनी लिमिटेड प्लांट में एक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा
आपको बता दे, गुरुवार को काशीपुर के एक सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में सुबह करीब 11:30 बजे जोरदार धमाका हो गया। जानकारी के अनुसार यह धमाका प्लांट के भीतर एक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हुआ। हादसा इतना खौफनाक था कि उसमें एक कर्मचारी युवक के दोनों पैर कट गए थे और उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया था, जिसके कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है। ब्लास्ट होते ही प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।
प्रबंधन ने तुरंत सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी और बसों के माध्यम से उन्हें घर भेजा गया। किसी को भी प्लांट के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पूरे प्लांट क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूर्या रोशनी प्रबंधन और प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं

