Foreign Student Create Chaos In Haldwani : गुरुवार दोपहर को हल्द्वानी में अचानक एक विदेशी युवक ने कोतवाली के भीतर घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवक न सिर्फ आक्रामक हुआ, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी तक करने लगा। जिसके बाद मामला बढ़ते देख पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूडान के दो-तीन युवक कोतवाली क्षेत्र के पास घूम रहे थे। तभी इनमें से एक युवक की किसी स्थानीय नागरिक से कहासुनी हो गई। इसी विवाद के चलते युवक गुस्से में कोतवाली पहुंचा और वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब उसे शांत करने की कोशिश की तो वह धक्का-मुक्की पर उतर आया, जिससे एक पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
जिसके बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तेजी दिखाई और युवक को पकड़कर लॉकअप में बंद किया। इस दौरान कोतवाली परिसर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया और आस पास अफरा तफरी मच गई। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
युवक पर अब भी नजर
कोतवाल राजेश यादव के अनुसार, युवक की पहचान ‘कोम’ के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल घूमने के लिए हल्द्वानी आया था। जांच में उसके सभी दस्तावेज और वीज़ा वैध पाए गए। पुलिस ने मामले को विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण संयम से संभाला और युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक पर अब भी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।

