Explosives Seized In Dehradun : पंचायत चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। जिसके चलते थाना त्यूणी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
आपको बता दें , देहरादून में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की तार का रोल और एक बंडल बत्ती मिली। जिसके बाद पुलिस ने वाहन सवारों से इस सामग्री से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों की पहचान रिंकू, रोहित और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

