कांवड़ यात्रा में डीजे प्रतियोगिता ने बिगाड़ा माहौल, झड़प में दरोगा घायल…

Kanwariye DJ Clash Turns Chaotic : कांवड़ यात्रा के दौरान नारसन क्षेत्र में डीजे प्रतिस्पर्धा हंगामे में बदल गई। अश्लील हरकतों और आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते भीड़ जुट गई और माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर झड़प हो गई, जिससे एक दरोगा घायल हो गए।

पुलिसकर्मियों से अभद्रता

आपको बता दें, घटना बुधवार रात मोहम्मदपुर जटगांव के पास की है, जहां बुलंदशहर के राजपूत कांवड़ियों के डीजे और गाजियाबाद के गोस्वामी कांवड़ियों के डीजे के बीच प्रतियोगिता हो रही थी। इस दौरान गोस्वामी डीजे पर चढ़े एक युवक ने अश्लील इशारे किए और माइक पर आपत्तिजनक बातें बोलनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नहीं संभली। तभी डीजे में मौजूद एक किन्नर और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। भगदड़ के बीच एक दरोगा गिरकर घायल हो गए। हंगामे के दौरान मौके से एक डीजे ग्रुप भाग निकला, जबकि दूसरे डीजे से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी व कार्रवाई

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में किन्नर नेहा, कुशल कुमार, हिमांशु, और संगम सभी निवासी नूरनगर सिहानी, गाजियाबाद शामिल हैं। इन्हें शांति भंग व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में चालान किया गया है।

वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा “धार्मिक यात्राओं की मर्यादा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Srishti
Srishti