Uttarkashi Cloudburst Rescue Update : उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा को दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मलबे में दबे लोगों की तलाश अब भी जारी है। सोमवार को SDRF की टीम के द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में हर्षिल से करीब तीन किलोमीटर आगे से एक सेना के जवान का शव बरामद किया गया है।
आपको बता दें, 5 अगस्त को उत्तरकाशी में आई इस आपदा में पानी के साथ आया भारी मलबा होटल और कई लोगों को अपने साथ बहा ले गया था जिनमें से कई लोग अब तक नहीं मिल पाए हैं। एनडीआरएफ टीम ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) तकनीक का प्रयोग कर संकेत प्राप्त किए हैं, जिसके आधार पर धराली क्षेत्र में खुदाई जारी है।
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि इलेक्ट्रिकल डिटेक्टर वेब से मिली जानकारी के अनुसार मलबे के 8 से 10 फीट नीचे दबे होटल और लोगों की लोकेशन का अंदेशा हुआ है। टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन स्थानों पर खुदाई कर रही है ताकि लापता लोगों का पता लगाया जा सके।

