14 राज्यों में बारिश का कहर, नदियां उफान पर, सड़कें ठप…

Rain Havoc in 14 States : देश के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों में हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिसके चलते  हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में हालात गंभीर बने हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। वहीं, नूरपुर में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा बारिश के चलते 793 सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी-कुल्लू और मंडी-पठानकोट जैसे बड़े हाईवे भी शामिल हैं।

वहीं, पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मणिमहेश यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल 2,000 से अधिक श्रद्धालु बीच रास्ते में फंसे हुए हैं, हालांकि प्रशासन ने सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

वहीं, राजस्थान के उदयपुर और बूंदी में भारी बारिश से घरों-दुकानों में पानी घुस गया। सीकर में रेलवे ट्रैक डूबने से ट्रेनों का संचालन बाधित रहा, जबकि सवाई माधोपुर में सड़क का 50 फीट हिस्सा धंस गया। जिसके बाद  मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

अन्य राज्यों में भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मानसून की सक्रियता घट सकती है। वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, असम और ओडिशा में अगले 5 से 7 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

लगातार हो रही भारी बारिश से परिवहन, यात्राएं और आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हो रही है। राहत-बचाव कार्य जारी हैं लेकिन लोगों की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। जिसके चलते प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Srishti
Srishti