भारी बारिश और बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, हेमकुंड एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द…

Hemkund Express Cancelled Till Sept 30 : जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश के कारण हो रहे हैं भूस्खलन को देखते हुए रेलवे के द्वारा ऋषिकेश से कटरा तक जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस (14609/14610) को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। बता देंगे यह ट्रेन 26 अगस्त से रद्द चल रही है।

आपको बता दें, मुरादाबाद मंडल के रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से कई रेलवे पुल और ट्रैक बह गए थे। खासकर पठानकोट कैंट–कंदरोरी रेलखंड की डाउन लाइन और जम्मूतवी–श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तथा जम्मूतवी–बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

रेलवे ट्रैक और पुल की मरम्मत का काम जारी है, लेकिन इसमें समय लग रहा है। इसी कारण रेलवे ने हेमकुंड एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक रद्द करने का निर्णय लिया है।

Srishti
Srishti