यात्रियों के लिए अच्छी खबर, देहरादून से कटरा जाने वाली वॉल्वो बस सेवा फिर शुरू…

Doons-Katra Volvo Bus Service Resumes Today : जम्मू के कठुआ में पुल टूटने के कारण 25 अगस्त से बसों का संचालन रोका गया था। जिसके बाद पुल के बनने के बाद बसों का संचालन फिर शुरू किया गया है।

आपको बता दें, देहरादून से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वॉल्वो सेवा 6 सितंबर 2025 शनिवार शाम से दोबारा शुरू होने जा रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उनका किराया वापस कर दिया गया था। वहीं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुक्रवार से ही फिर शुरू कर दी गई थी।

देहरादून से रोजाना शाम 6 बजे चलने वाली यह बस अगले दिन सुबह 6 बजे कटरा पहुंचती है और शाम 5 बजे वापस देहरादून लौटती है। कटरा जाने के लिए यह राजधानी से एकमात्र सीधी बस सेवा है।

इसके साथ ही, कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस रेल भी भूस्खलन के कारण रुकी हुई थी, जिससे श्रद्धालुओं को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा। अब बस सेवा शुरू होने यात्रियों को राहत मिलने के आसार हैं।

Srishti
Srishti