UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बड़ा बदलाव, अब एक दिन में कर सकेंगे 10 लाख तक का पेमेंट…

New UPI Rules, Higher Daily Payment Cap : UPI यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट में बड़ा बदलाव किया है। अब वेरिफाइड मर्चेंट्स ऑनलाइन एक दिन में 10 लाख रुपए तक का लेनदेन कर सकेंगे। पहले यह सीमा 5 लाख रुपए थी।

किन ट्रांजैक्शंस पर लागू होगा नया नियम?

आपको बता दें, 15 सितंबर से ये नियम लागू हो गया है। बता दें , ये नई लिमिट खासतौर पर बीमा प्रीमियम भुगतान, शेयर मार्केट निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान और लोन EMI व ट्रैवल बुकिंग पर लागू होगी। इन कैटेगरी में अब एक बार में 5 लाख रुपए तक और एक दिन में 10 लाख रुपए तक का पेमेंट संभव होगा।

पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजैक्शन पर बदलाव नहीं

आपको बता दें, कि दो व्यक्तियों के बीच होने वाले UPI ट्रांजैक्शन की सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी सीमा अभी भी पहले की तरह 1 लाख रुपए ही रहेगी।

बड़े भुगतान होंगे आसान

वहीं, इन बदलावों से अब बीमा, लोन EMI, क्रेडिट कार्ड बिल और यात्रा से जुड़े खर्च बिना बार-बार ट्रांजैक्शन किए एक ही बार में निपटाए जा सकेंगे। NPCI के मुताबिक यह कदम ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और डिजिटल भुगतान को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

अलग-अलग ऐप्स की पुरानी लिमिट

  • PhonePe में मिनिमम KYC पर ₹10,000 प्रतिदिन, और पूर्ण KYC पर ₹2 लाख प्रति ट्रांजैक्शन और ₹4 लाख प्रतिदिन तक ट्रांसफर संभव था।
  • Paytm से ₹1 लाख प्रतिदिन, ₹20,000 प्रति घंटा और एक घंटे में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे।
  • Google Pay से ₹1 लाख प्रतिदिन और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे।

नई लिमिट के फायदे

  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए प्रति ट्रांजैक्शन सीमा ₹5 लाख कर दी गई है।
  • एक दिन में अधिकतम ₹6 लाख तक का भुगतान किया जा सकेगा।
  • ट्रैवल से जुड़ी बुकिंग/पेमेंट पर भी एक बार में ₹5 लाख तक का ट्रांजैक्शन संभव होगा।
  • लोन और EMI भुगतान की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है।
  • एक दिन में अधिकतम ₹10 लाख तक का भुगतान किया जा सकेगा।

अब NPCI के इस फैसले से बड़े डिजिटल पेमेंट्स और भी आसान और तेज़ हो जाएंगे।

Srishti
Srishti