शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित, फिर संभाला प्रभार…

Teachers Resume Charge After Protest Suspension : देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। राजकीय शिक्षक संघ की अपील पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने आज से फिर से प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी संभाल ली है। पहले शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराज़ होकर यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी।

पदोन्नति और तबादलों में देरी को लेकर नाराज़गी जताते हुए संघ ने आरोप लगाया कि विभाग प्रधानाचार्य पद को पदोन्नति के बजाय विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरना चाहता है। जिसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।

संघ के प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि विभाग को “समान काम के लिए समान वेतन” लागू करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो शिक्षक छुट्टी के दिनों में आंदोलन करेंगे, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Srishti
Srishti