हेली टिकट के नाम पर 2 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार…

Online Fraud On Heli Tickets Exposed : चारधाम यात्रा से फिर एक बार हेली टिकट में फर्जीवाडे की खबर सामने आई है। जहां सोशल मीडिया पर हेली सेवा की फर्जी साइट बनाकर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों ने गुजरात के एक व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी।

आपको बता दें, गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने 7 जुलाई को थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट के जरिए हेली टिकट बुक कराने का प्रयास किया था। व्हाट्सएप चैट पर 32 लोगों के टिकट फाइनल हुए और उन्हें दिए गए बैंक खाते में 1,91,812 रुपये का भुगतान कर दिया गया। लेकिन पैसे जमा होने के बाद न तो टिकट मिले और न ही कॉल रिसीव की गई।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई। दो महीने की कार्रवाई के बाद पुलिस ने ठगी करने वाले चार युवकों को ओडिशा और बिहार से गिरफ्तार किया। जांच में आरोपियों के 18 बैंक खाते और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

आरोपियों की पहचान आकर्षण गुप्ता (18, बिहार), अनंत कुमार सिंह (25, ओडिशा), सौभाग्य शेखर महतो (26, ओडिशा) और दौलागोबिंदा बाघा (ओडिशा) के रूप में हुई है। इनमें से आकर्षण गुप्ता को मास्टरमाइंड बताया गया है। उसने ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था।

पुलिस के अनुसार, रकम खाते में आने के बाद आकर्षण ने तुरंत पैसे निकाल लिए और सहयोगियों को मामूली हिस्सा देकर शेष राशि खुद रख ली। जिसके बाद, पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

Srishti
Srishti