Commission Halts Admit Cards for Upcoming Exam : UKSSSC परीक्षा पत्र लीक होने की घटना के बाद अब आयोग के द्वारा सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर होने वाले परीक्षा के एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं।
आपको बता दें कि आगामी 5 अक्टूबर को देहरादून और हल्द्वानी में सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर परीक्षा होनी है इस परीक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार 29 सितंबर को जारी किए जाने थे। आयोग के द्वारा यह फैसला परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर लिया गया है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि मंगलवार 30 सितंबर को आयोग की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड में आगामी परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा फिलहाल आयोग की तैयारी जारी है।
