कुंभ 2027 की तैयारी तेज, हरिद्वार में 500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा अस्थायी शहर…

Kumbh Mela 2027 : हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब एक अस्थायी शहर बसाने की योजना बनाई गई है, जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।

आपको बता दें, यह शहर करीब 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसमें थाने, अस्पताल, प्रशासनिक भवन, सूचना केंद्र और धार्मिक संस्थानों के कार्यालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 25,000 श्रद्धालुओं के लिए 10 आवास परिसर और 1000 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल भी बनाए जाएंगे। मेला सर्किट हाउस में 150 अस्थायी कैंप भी लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को ठहरने में कोई समस्या न हो।

स्वच्छता के लिए विशेष योजना

इसके साथ ही, हरिद्वार में कुंभ के दौरान कचरे की मात्रा बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार ने 161.18 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। इसमें 10 कॉम्पैक्टर वाहन, 50 टिपर, 75 ई-रिक्शा और 6 फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं। इसके साथ ही शौचालय, डस्टबिन, फॉगिंग मशीनें और घाटों की सफाई के लिए जरूरी उपकरण और मानव संसाधन भी उपलब्ध होंगे।

कुंभ मेला सचिव नितेश झा का कहना है कि सरकार का उद्देश्य है कि कुंभ 2027 में हर श्रद्धालु को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक अनुभव मिल सके, ताकि वे पूरी श्रद्धा के साथ आयोजन का हिस्सा बन सकें।

Srishti
Srishti