Uttarakhand Celebrates 25 Years with Silver Jubilee Fest : उत्तराखंड के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर 1 से 9 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में राज्यस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें, गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल. फैनाई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा के साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि राज्य ने पिछले 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और परिवहन जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
बैठक में यह निर्देश भी दिए गए कि प्रदर्शनी में पिछली उपलब्धियों के साथ-साथ अगले 25 वर्षों का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाए। वहीं विभिन्न जिलों में 1 से 9 नवंबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों तथा महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
