छठ पूजा पर सख्त निर्देश: घाटों पर डीजे-आतिशबाजी पर रोक, यातायात और पार्किंग प्लान जारी…

DJ And Fireworks Banned for Chhath Puja : देहरादून में छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसके चलते इस बार घाटों पर डीजे और आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। बता दें, भीड़भाड़ और भगदड़ की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत पार्किंग पर 1200 रुपये का चालान किया जाएगा और वाहन को क्रेन से उठाया जाएगा। इसके लिए दो क्रेन की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही, छठ पूजा के आयोजन प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी और नेहरू कॉलोनी क्षेत्रों में होंगे। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था तय की है।

यह रहेगा यातायात प्लान

  • सहसपुर-विकासनगर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा, धुलकोट मार्ग से जाएंगे।
  • नंदा की चौकी छठ पूजा स्थल जाने वाले भक्त रांघडवाला तिराहा और प्रेमनगर चौक से पहुंच सकेंगे।
  • भाऊवाला से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन सुद्धोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड से जाएंगे।
  • प्रेमनगर से झाझरा, सुद्धोवाला, बिधोली की ओर जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड व बालाजी धाम मार्ग से भेजा जाएगा।
  • भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

  • सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के पास, नंदा की चौकी पेट्रोल पंप और आसन नदी के किनारे पार्किंग की सुविधा होगी।
  • सेलाकुई क्षेत्र में नदी किनारे खाली स्थानों को पार्किंग स्थल बनाया गया है।
  • मालदेवता, रायपुर, बालावाला से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मालदेवता रोड पर पार्किंग रहेगी।
  • आईएसबीटी, क्लेमेंटटाउन और मोहब्बेवाला से आने वालों के लिए चंद्रबनी हाट बाजार मैदान में पार्किंग की सुविधा होगी।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

आपको बता दें, घाटों पर पुलिसकर्मियों के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।

Srishti
Srishti