देहरादून में आज 4 रेलवे फाटक 12 घंटे बंद, यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील…

Railway Gates Closed For Today in Dehradun : देहरादून जिले में आज चार रेलवे फाटक 12 घंटे तक बंद रहेंगे। रेलवे ट्रैक के रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते इन फाटकों से गुजरने वाले यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि आवागमन सुचारू बना रहे।

आपको बता दें, रेलवे अधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के मुताबिक, रायवाला स्टेशन स्थित फाटक संख्या 20बी, कॉसरो-डोईवाला स्टेशन के बीच फाटक संख्या 28सी, हर्रावाला-देहरादून के बीच फाटक संख्या 38बी और 41बी को 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रखा जाएगा।

इस दौरान रेलवे लाइन पर मरम्मत और तकनीकी कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बना लें और वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

Srishti
Srishti