CM Dhami Honors Sardar Patel With Unity Walk : देहरादून में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर घंटाघर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने एकता पदयात्रा की शुरुआत की और स्वयं भी इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प, दूरदर्शिता और राष्ट्रप्रेम की भावना के कारण आज भारत एक एकीकृत और मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने देश की 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2014 से हर साल 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 16 नवंबर तक राज्य के प्रत्येक जिले में वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में “नशा मुक्त भारत”, “एक पेड़ मां के नाम” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे जनजागरूकता अभियानों को जोड़ा गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है। इससे युवाओं में अनुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में योगदान दें। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है और इसके लिए जनता की सहभागिता आवश्यक है।
