Uttarakhand Dentists To Get SDACP Benefit : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के दंत चिकित्साधिकारियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए सरकार ने अब दंत चिकित्सकों को SDACP (Special Duty Allowance Cum Promotion) का लाभ देने की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी किए।
आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय जुलाई 2016 और फरवरी 2019 के पूर्व आदेशों के आधार पर लिया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी और चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1, देहरादून की संस्तुति के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
अब प्रांतीय चिकित्सा सेवा में काम कर रहे दंत चिकित्सकों को वेतन में बढ़ोतरी और पदोन्नति दोनों का लाभ मिलेगा। इससे उन्हें अन्य डॉक्टरों की तरह समान अवसर मिलेंगे।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। एसडीएसीपी की मंजूरी से दंत चिकित्सकों का मनोबल बढ़ेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
