सीएम धामी हुए राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन में शामिल, दीप जलाकर किया शुभारंभ…

Cm Dhami Inaugurate Urban Development Conference : मंगलवार को काशीपुर के एक होटल के सभागार में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी नगर निकायों के मेयर, अध्यक्ष, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें, महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जो सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत विभाग निकाय भूमि पर ट्रांसफार्मर स्थापित करता है, लेकिन इसके बदले कोई भुगतान नहीं करता। इसलिए बिजली बिल से निकायों को दो प्रतिशत हिस्सेदारी दी जानी चाहिए।

वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि नगर प्रबंधन एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसका उद्देश्य केवल प्रशासन नहीं बल्कि जनसेवा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता और आधुनिक तकनीक के उपयोग को प्राथमिकता देने की अपील की।

जिसके बाद, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड 25 वर्षों की यात्रा में अनेक चुनौतियों को पार करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। राज्य गठन के समय जहां 63 निकाय थे, वहीं अब 160 निकाय और 11 नगर निगम कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय शहरों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर नगर निकाय में रजत जयंती पार्क बनाए जा रहे हैं, जिनमें 57 पार्कों की मंजूरी दी जा चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों परिवारों को अपने घर मिले हैं।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को गति देने के लिए काशीपुर में 1100 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क और 100 करोड़ की लागत से एरोमा पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसके बाद उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक नगरों का निर्माण है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन दोनों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने या सनातन संस्कृति को बदनाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Srishti
Srishti