Ramnagar On Alert After Delhi Blast : सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिसके चलते बुधवार शाम रामनगर पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने इस दौरान लोगों को सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
आपको बता दें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजू नाथ टी.सी. के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के नेतृत्व में यह मार्च कोतवाली से शुरू होकर भवानीगंज, चोरपानी रोड और अन्य इलाकों से होता हुआ वापस कोतवाली में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सुमित पांडे ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की और साथ ही कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
