Char Dham Yatra 2025 Sets New Record : बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए मंगलवार को बंद हो गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 4.35 लाख ज्यादा श्रद्धालु चारधाम पहुंचे।
आपको बता दें, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते वर्ष 46,69,074 तीर्थयात्री दर्शन के लिए धाम पहुंचे थे, जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 51,04,975 पर पहुँच गई है। बता दें, केदारनाथ में सबसे अधिक 17,68,795 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं, बदरीनाथ में 16,60,224 यात्री पहुंचे। इसके अलावा गंगोत्री में 7,57,010 और यमुनोत्री में 6,44,505 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
उधर, हेमकुंड साहिब की बात करें तो इस बार वहां भी रिकॉर्डतोड़ भीड़ देखने को मिली। पहली बार यहां श्रद्धालुओं की संख्या 2,74,441 तक पहुंची।
शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में तेजी
कपाट बंद होने के बाद अब देवस्थलों में शीतकालीन पूजा की तैयारियाँ रफ्तार पकड़ चुकी हैं। बता दें, बदरीनाथ भगवान की शीतकालीन पूजा पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ में की जाएगी। वहीं, बाबा केदार की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में होगी और मां गंगा की पूजा मुखबा, जबकि मां यमुना की पूजा खरसाली में की जाएगी।
