धामी कैबिनेट बैठक में 10 बड़े प्रस्ताव पारित, कई अहम फैसलों पर मिली सहमति…

Dhami Cabinet Meeting Decisions : आज उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। कैबिनेट बैठक शुरु होते ही सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें, उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई है जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 10 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली।

मेट्रो नियो प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की मंजूरी

कैबिनेट ने देहरादून में प्रस्तावित मेट्रो नियो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी। विभागीय प्रस्तुति स्वीकार करते हुए परियोजना को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए।

साथ ही, बैठक में अभियोजन विभाग के ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए 46 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम का अवसर

श्रम विभाग के दुकान एवं स्थापना अधिनियम 2017 में संशोधन को मंजूरी मिली। जिसमें अब महिलाएं रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कार्य कर सकेंगी। हालांकि इसके लिए कर्मचारियों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। वहीं नियोक्ताओं को सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने होंगे।

मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सहायता राशि बढ़ाई

मानव-वन्यजीव संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को अब 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। साथ ही, घायल व्यक्तियों का इलाज सरकार वहन करेगी। इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी कैबिनेट ने बैठक में दी।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • पर्यावरण संरक्षण के लेखा-जोखा 2024–25 को विधानसभा में पेश करने की अनुमति।
  • ऊर्जा विभाग की प्रतिवेदन रिपोर्ट 2023–24 विधानसभा पटल पर रखने की स्वीकृति।
  • तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
  • शिक्षा विभाग के दो प्रस्तावों को वापस कर पुन: परीक्षण के निर्देश दिए गए।
Srishti
Srishti