मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, योग शिक्षक की मौत…

Tragic Road Accident At Mussoorie Road : थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां कल देर रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें, थत्यूड़ तहसील के अंतर्गत थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के पास एक कार अलमस गांव से ओडारसू गांव में एक शादी समारोह में गए थे। देर रात कार सवार वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी लगभग 4 किलोमीटर दूर सटागाड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना का पता सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों के द्वारा चला । जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना थाना थत्यूड़ पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में कार सवार अमित पवार (32 वर्ष), पुत्र सबल सिंह पवार, निवासी ग्राम अलमस की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी  के अनुसार अमित पवार मसूरी के प्रसिद्ध सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम शोक का माहौल है।

Srishti
Srishti