Gen-G Post Offices to Launch in Colleges : डिजिटल युग में युवाओं से दूरी कम करने के लिए डाक विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों में अब जल्द ही Gen-G पोस्ट ऑफिस खुलने जा रहे हैं। यह पहल पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
नए जेन-जी पोस्ट ऑफिस पूरी तरह होंगे अपग्रेडेड
- हाई-स्पीड वाई-फाई
- कॉफी कॉर्नर
- ट्रेंडी और मॉडर्न इंटीरियर
- स्टूडेंट-फ्रेंडली सर्विस डेस्क
आपको बता दें, इन सुविधाओं के साथ ये मिनी पोस्ट ऑफिस छात्रों को न सिर्फ आकर्षित करेंगे, बल्कि उन्हें डाक सेवाओं की ओर प्रेरित भी करेंगे। विभाग युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर और विभिन्न डाक योजनाओं की जानकारी भी देगा, ताकि वे डाक सेवाओं के कामकाज को नजदीक से समझ सकें।
पहला चरण- पौड़ी और नैनीताल
Gen-G पोस्ट ऑफिसों की शुरुआत पहले चरण में पौड़ी और नैनीताल के कॉलेजों से होगी। सफल होने पर दूसरा चरण देहरादून समेत अन्य जिलों में लागू किया जाएगा।
डाक विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस मॉडल को अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है, और अब उत्तराखंड में भी इसे बढ़ाया जा रहा है। विभाग का उद्देश्य है कि डाकघर युवाओं तक पहुंचे और उन्हें डाक सेवाओं से सहज रूप से जोड़े।
