जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने की एडवाइजरी जारी, इंडिगो उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन का दौर अब भी जारी…

Advisory Issued By Jolly grant Airport : देशभर में हो रहे इंडिगो क्राइसेस के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर देहरादून प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के अंतर्गत सभी यात्रियों को फ्लाइट के स्टेट्स चेक कर एयरपोर्ट आने की सलाह दी गई है।

आपको बता दें, देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें गंभीर रूप से प्रभावित चल रही हैं। जिसके चलते शुक्रवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट देहरादून नहीं पहुंच सकी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उड़ानों में लगातार देरी और कैंसिलेशन को देखते हुए एयरपोर्ट के परिचालन समय को भी बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को एयरपोर्ट रात करीब 12 बजे तक खुला रखा गया। यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो द्वारा एक संयुक्त हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

Srishti
Srishti