रामगढ़ में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 2 की मौत, 6 घायल…

Road Accident In Ramgarh : रामगढ़ में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना हो गई । जहां एक पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 पर्यटक घायल हो गए।

आपको बता दें, रामगढ़ के गागर क्षेत्र में कल देर रात पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 पर्यटक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, डॉक्टरों ने सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्षी (12) पुत्र विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं नितिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी, रुचि (39) पुत्री विजेंद्र चौधरी, निस्ता (14) पुत्री विकास , शामा पुत्री नितिन , कंचन (26) पत्नी नितिन और लवे (11) पुत्र विकास को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा के अनुसार, सभी पीड़ित गाजियाबाद के निवासी हैं और मामले की जांच जारी है।

Srishti
Srishti