रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले पर फैसला आज, बनभूलपुरा क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबल

SC Final Verdict On Encroachment In Banbhulpura: हल्द्वानी के बनभूलपूरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने जा रहा है। करीब 29 एकड़ रेलवे जमीन पर बसे हजारों लोगों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा।

आपको बता दें कि यह मामला लंबे समय से लंबित चल रहा है। 29 एकड़ रेलवे भूमि पर करीब 3000 से ज्यादा मकान और 4000 से ज्यादा परिवार रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट आज अतिक्रमण मामले पर बड़ा फैसला सुना सकता है, जिसको लेकर नैनीताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ, रेलवे पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स और उत्तराखंड पुलिस की बल्कि बड़ी मात्रा में तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों को एमजी सहित आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है ताकि किसी भी स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर यानी बुधवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कड़ी पाबंदी बनभूलपुरा क्षेत्र में लागू की गई है। लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और पूरे इलाके में एरिया डोमिनेशन बढ़ा दिया गया है। पुलिस टीमों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि इलाके में माहौल शांत और नियंत्रित रखा जा सके।

Srishti
Srishti