IMD Issued Snow and Fog Alert in Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है । जिसके चलते राज्य में अधिक ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं।
आपको बता दें, IMD के अनुसार 2 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का असर बना रह सकता है। जिसके चलते देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें, कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि आने वाले दिनों की बात करें तो 3 और 4 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद 5 जनवरी को मौसम में फिर बदलाव हो सकता है, जबकि 6 और 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं गुरुवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।
