Illegal Mazar Demolished Near Ghanta Ghar : उत्तराखंड सरकार के द्वारा अवैध मजारों पर बोल्डोजर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 8 जनवरी देर रात को देहरादून के घंटाघर के पास बनी अवैध मजार को जिला प्रशासन और मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने मजार को ध्वस्त कर दिया।
आपको बता दें, प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, संबंधित स्थल पर निर्माण बिना अनुमति के किया गया था और इसे लेकर पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद नियमों के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के समय किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पूरी प्रक्रिया प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। जिसके बाद प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और आगे भी नियमों के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
