Mobile Phone Ban In Badrinath Dham : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए बदरीनाथ धाम में सख्त कदम उठाया गया है। अब सिंहद्वार के आगे मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चमोली जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं के मोबाइल सुरक्षित रूप से जमा कराने की उचित व्यवस्था की जाए।
आपको बता दें, ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें चारधाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया के लिए रील और ब्लॉग बनाने के चलते कई बार धार्मिक स्थलों पर विवाद हो जाता है, जिसे रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इस बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप सहित पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल रहे।
इसके साथ ही अधिकारियों ने शीतकालीन यात्रा की पर भी चर्चा की। आंकड़ों के अनुसार, अब तक चारधामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों में 27 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में सबसे अधिक करीब 17 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
वहीं, बदरीनाथ धाम की शीतकालीन पूजा पांडुकेश्वर और जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में की जा रही है, जहां अब तक लगभग 6400 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजा खरसाली में हो रही है, जहां 1017 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए हैं। इसके अलावा गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में करीब 3300 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
