एकल महिला स्वरोजगार योजना, कई महिलाओं को मिलेगा लाभ…

Govt Launches New Schemes For Women Empowerment : धामी सरकार के द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब राज्य सरकार एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत 504 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।

आपको बता दें, देहरादून स्थित सचिवालय में हुई विभाग की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई यह पहली बार है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की जा रही है। जिसकी 504 पात्र महिलाओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

नंदा गौरा योजना की प्रगति

विभागीय मंत्री ने बैठक में नंदा गौरा योजना की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक 11 जिलों की महिलाओं की अंतिम सूची तैयार की कर ली गई है । इनमें 34852 12वीं पास करने वाली छात्राएं और 6021 जन्म लेने वाली बालिकाएं शामिल है। इन सभी को योजना के तहत आगामी फरवरी में पहले सप्ताह में धनराशि वितरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बचे हुए दो जिलों के लाभार्थियों की सूची को भी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। विभाग के मंत्री के अनुसार कम एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 504 महिलाओं की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही 331 अन्य पात्र महिलाओं की सूची को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर राहत

इसके अलावा अब राज्य के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत होने पर 1 अप्रैल से ₹1,00,000 की धनराशि दी जाएगी। विभाग के मंत्री रेखा आर्य ने इस पर मोहर लगाते हुए कहा कि इस धनराशि को अगले वित्तीय वर्ष से और बढ़ाई जाने की तैयारी की जा रही है। बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार, निर्देशक बंसीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।

वृद्ध महिलाओं के लिए योजना

इसके साथ ही प्रदेश सरकार वृद्ध महिलाओं के लिए एक नई योजना लाने जा रही है। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के अनुसार राज्य की वृद्ध महिलाओं को आर्थिक सामाजिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संबल देने के उद्देश्य से नई योजना तैयार की जा रही है। इस योजना का स्वरूप कैसा होगा इसके लिए अधिकारी गांव गांव जाकर वृद्ध महिलाओं का सर्वे करेंगे। इसके बाद जरूरतमंद वृद्धो के सुझाव के बाद ही योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। आपको बता दें, कि एकल महिला स्वरूप सरकार योजना के अंतर्गत ₹2,00,000 की परियोजना पर 75% की सब्सिडी राज्य की महिलाओं को दी जाएगी।

Srishti
Srishti