Accidents Due to Snowfall: हाल फिलहाल की बारिश बर्फबारियों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बढ़ा ठंड का प्रकोप । मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी।
बर्फबारी से बढी परेशानियां
भारी हिमपात से पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। हाल ही में हुई जम्मू कश्मीर के साथ पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी के कारण ठंड ने पहाड़ों और मैदानी इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में परेशानियां बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में करीब 87 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। साथ ही गाड़ियों के फिसलने से हुए हादसे में दिल्ली के पर्यटक समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हुए हादसों में लगभग तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है सुरक्षा कर्मीयों द्वारा लाहौल और धुंधी में फंसे 1,300 सैलानियों को सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया।
मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर
पहाड़ों की बर्फबारी और बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा अगले 4-5 दिनों तक शीतलहर की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सोमवार को 6.7 सेमी तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग नहीं खुल पाया है। राजदान में बांदीपोरा-गुरेज और साधना टॉप पर कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग बंद है। गुलमर्ग और सोनमर्ग के साथ दूधपथरी में बर्फबारी से दृश्य मनमोहक हो गया है। लेह का न्यूनतम तापमान -12.8 डिग्री है और शिमला का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री तक गिर गया है।
हिमाचल में सड़कें और ट्रांसफार्मर हुए प्रभावित
सोमवार की बारिश और बर्फबारी के बाद कुफरी और लाहौल में 15 सड़कें और 18 ट्रांसफार्मर ठप हो गए। अटल टनल को फिसलन के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। आपात स्थिति में केवल 4×4 वाहन ही जाने की अनुमति है। हालांकि, अपर शिमला का यातायात बहाल हो गया है।
मैदानी जिलों जैसे– ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में मंगलवार और बुधवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मंगलवार से हिमाचल में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही धूप निकलने से ठंड में कमी आ सकती है।