21वें दिन भी जारी वकीलों की हड़ताल, चेंबर आवंटन को……

Advocate Strike Continues at 21 Days: आज यानी सोमवार को भी देहरादून में वकीलों की हड़ताल जारी है। बता दें इस हड़ताल को आज 21वां दिन हो चुका है। जहां बार एसोसिएशन ने अदालत परिसर के पास हरिद्वार रोड पर धरना जारी रखते हुए चक्का जाम को आगे भी बनाए रखने का फैसला लिया है।

आपको बता दें, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि चेंबर के लिए भूमि आवंटन और उसके निर्माण को लेकर सरकार से स्पष्ट आश्वासन न मिलने पर चक्का जाम जारी रखना पड़ा है। शनिवार को वकील विरोध स्वरूप घंटाघर तक जुलूस भी निकाल चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

संघर्ष समिति लगातार अपनी मांगों को लेकर पत्र भेज रही है, मगर समाधान न निकलने के कारण हड़ताल को जारी रखना अनिवार्य हो गया है। इस आंदोलन के चलते अदालत और रजिस्ट्रार कार्यालय का नियमित कार्य प्रभावित हो रहा है।

Srishti
Srishti