11 दिन का वायुसेना अभ्यास चिन्यालीसौड़ में होने जा रहा शुरू, 19 से 28 नवंबर तक जारी रहेगा अभ्यास…..

Air Force Exercise in Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास कल से शुरू किया जाएगा। 19 नवंबर से 28 नवंबर तक यह अभ्यास होगा।

लगातार जारी अभ्यास की तैयारी

आपको बता दे, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का महत्वपूर्ण अभ्यास कल से शुरू होने जा रहा है। चीन की सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले में वायुसेना का बड़ा महत्व है। इस कारण ही चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को वायुसेना पिछले कुछ समय से एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में तब्दील करने का काम कर रही है। 19 नवंबर से यह 11 दिवसीय अभ्यास 28 नवंबर तक चलेगा।

11 दिनों का होगा अभ्यास शुरू

जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना की तरफ से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर मल्टीपरपज विमान के साथ हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास लगातार किया जाता है। इसी के चलते मंगलवार से वायुसेना द्वारा यह 11 दिनों का अभ्यास शुरू होने जा रहा है।

जानकारी है कि वायुसेना का बहुउद्देशीय परिवहन विमान एएन– 32 आगरा एयरबेस से सुबह करीब 8:00 बजे उड़ान भरकर 9:00 बजे तक चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा। आपको बता दे, अभ्यास के दौरान डॉक्टर की टीम, 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस के साथ 10 सुरक्षाकर्मी, रनवे की सफाई और आसपास के पेड़ों की लॉपिंग के लिए 5 कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े:  Sawan 2024: देवभूमि में शिव भक्तों की भारी भीड़, झमाझम बारिश में भी भक्तों ने लगाए बम– बम भोले के जयकारे, पहला सोमवार………
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.