उत्तराखंड में शराब होगी महंगी, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें..

Alcohol Rates Set to Rise Again In Uttarakhand : उत्तराखंड में शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने अपने आबकारी नीति 2025–26 में बड़ा संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12% वैट लागू करने का फैसला किया है। जिसके चलते राज्य में 15 दिसंबर से शराब की प्रति बोतल की कीमतों में 40 से 100 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

आबकारी विभाग के अनुसार, नई दरों को लागू करने की प्रक्रिया के लिए तय समयसीमा के तहत अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। वित्त विभाग ने एक्साइज ड्यूटी पर वैट हटाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इसे फिर से जोड़ने का निर्णय लिया गया।

आपको बता दें, इस नीति के बदलने से शराब की कीमतों पर सीधा असर पड़ेगा। कंट्री मेड और अंग्रेजी शराब के पव्वे पर करीब 10 रुपये और बोतल पर 40 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, विदेशी शराब की बोतलें 100 रुपये तक महंगी हो सकती हैं।

उत्तराखंड में अवैध शराब की तस्करी रोकने और दूसरे राज्यों से मुकाबला करने के लिए ये फैसला लिया गया है। वहीं, उत्तराखंड में शराब के दाम पहले से ही पड़ोसी राज्यों हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुकाबले अधिक हैं। नई दरों के बाद यह अंतर और बढ़ सकता है।

Srishti
Srishti