Alert in Uttarakhand: मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी की गौला नदी 70,000 क्यूसेक के पार, कई मार्ग क्षतिग्रस्त, लगातार चेतावनी जारी…..

उत्तराखंड के हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों (Alert in Uttarakhand) में पानी भर गया है जिससे लोगों की जान संकट में पड़ रही है। अब तक 70,000 क्यूसेक के पार पहुंचा गौला नदी का जलस्तर।

नदियां, रास्ते, लोग सभी बारिश से प्रभावित (Alert in Uttarakhand)

आपको बता दें उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी लोग प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश होने से पूरे जिले में लगभग 5 राज्य मार्ग के साथ 39 रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने के लिए जेसीबी और बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में भी कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सभी क्षेत्रों में जल भराव से नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार गौला नदी का डिस्चार्ज 70,000 क्यूसेक पार कर चुका है। साथ ही NHAI की एडवाइस पर काठगोदाम गौला पुल यातायात के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।

लोगों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थान (Alert in Uttarakhand)

जानकारी के अनुसार गौला, नंधौर और कोसी नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील लगातार की जा रही है। आपको बता दे पूरा प्रशासन अभी अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते जल भराव वाले सभी क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा लगातार जलस्तर पर नजरे बनाई हुई है।

ये भी पढ़े:  MLA Salary Increase: 4 लाख तक हो सकता है विधायक का वेतन, सदन में पेश होगा विधेयक

एक युवक की मौत (Alert in Uttarakhand)

भारी बारिश की अफरा– तफरी के बीच हल्द्वानी के मंडी के पास एक ई– रिक्शा पलट गया। ई– रिक्शा पलटने से इसमें सवार 3 लोग नहर में बह गए। नहर में बहने से 1 युवक की मौत हो गई और 2 अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। आपको बता दें नहर में बहे युवक का शव गोरापड़ाव के निकट नहर से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है, साथ ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भी भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें

नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का हुआ दर्दनाक हादसा, 6 थे सवार, 2 की गई जान…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.