Andhra Pradesh Deadly Road Accident: आंध्र प्रदेश से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले से बस के गहरी खाई में गिरने की खबर सामने आई है। हादसा इतना गंभीर था की 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। बस में कुल 37 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस तेलंगाना के भद्राचलम से अन्नवरम की तरफ जा रही थी तभी चालक के द्वारा बस पर नियंत्रण को देने के कारण गहरी खाई में जा गिरी। अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 9 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार के द्वारा राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनके चलते हैं मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका है।
आंध्र प्रदेश में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस दुर्घटना में हुए जानमाल की हानि से मैं व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवार के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए अनुग्रह राशि के रूप में दिए जाएंगे।
