Another Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में भूकंप के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज, 31 जनवरी सुबह उत्तराखंड की धरती फिर एक बार डोली है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार (आज) सुबह करीब 9:29 बजे पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा बृहस्पतिवार शाम 7:31 बजे भी उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
पिछले 6 दिनों में 9 बार
उत्तरकाशी जिले में भूकंप की तीव्रता 2.07 मेग्नीट्यूड बताई जा रही है और इसका केंद्र तहसील बड़कोट के झील, फुच– कंडी , यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था। आपको बता दें, कि उत्तरकाशी जिले में पिछले 6 दिनों में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों से किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।