Badrinath Dham Update: आज बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। रात ठीक 9:07 बजे भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद होंगे।
फूलों से किया गया श्रृंगार
आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त यानी 4:00 बजे मंदिर खोला गया, इसके बाद 4:30 बजे अभिषेक पूजा और दिन का भोग रोज की तरह किया गया। आपको बता दे, भगवान बद्रीनाथ का 6 महीने तक आभूषणों से श्रृंगार किया जाता है, मगर कपाट बंद होने के दिन फूलों से श्रृंगार होता है। आज रावल स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बद्रीनाथ के गर्भगृह में विराजमान करेंगे।
जानिए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय
कपाट बंद होने के दिन मंदिर में बहुत से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जिसके चलते दिन के समय भी मंदिर बंद नहीं किया जाएगा। शाम करीब 6:45 पर संध्या पूजा की जाएगी। इसके बाद 7:45 पर रावल अमरनाथ नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी को बद्रीनाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे। देवताओं की पूजा और आरती के बाद कुबेरजी को गर्भगृह से बाहर लाया जाएगा।
रात करीब 8:10 पर शयन आरती की जाएगी, इसके बाद कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। रात ठीक 9:07 पर अखंड ज्योति जलाकर भगवान बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे।