Bear Terror In Karanprayag : कर्णप्रयाग के आदिबदरी क्षेत्र से एक बार फिर भालू के आतंक की खबर सामने आई है। जहां ग्राम पंचायत बुंगा के कंड तोक में सुबह करीब 7:30 बजे भालू दिखाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें, कर्णप्रयाग के आदिबदरी क्षेत्र के बुंगा के कंड तोक से सुबह करीब 7:30 बजे भालू ने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर झपट्टा मारने की कोशिश की। खतरा देखते ही व्यक्ति तुरंत घर के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर खुद को सुरक्षित कर लिया। शोर सुनते ही भालू मौके से भाग निकला।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुंवर ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भालू और गुलदार आतंक के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और नियमित गश्त की मांग की है।
