Bhimtal Bus Accident Case: कल उत्तराखंड के भीमताल में हुए बड़े बस हादसे में अब तक करीब पांच लोगों की मौत बताई जा रही है। दो घायल मरीजों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है।
अब तक पांच की मौत
कल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल आमडली के पास एक बस खाई में जा गिरी थी, यह बस करीब 1500 फीट गहरी खाई में गिरी थी। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 28 लोग सवार थे। अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कल सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज एक मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
AIIMS ऋषिकेश के लिए घायल एयरलिफ्ट
आपको बता दें, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को आज एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। अब तक 2 मरीजों को एफटीआई हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही, एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सभी को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।