Roorkee: भीषण आग से तबाही, ट्रैक्टर और झोपड़ियां खाक, जांच जारी…

Big Fire Incident in Roorkee: शुक्रवार को शाम रूड़की के बंजारेवाला गांव में भूसे की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में 3 ट्रैक्टर भी आ गए। जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

झोपड़ी में लगी भीषण आग

शुक्रवार शाम रूड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के बंजारेवाला गांव में ग्रामीणों के घर के पास बनी भूसे की एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद, देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और अपनी चपेट में करीब 6 से अधिक झोपड़ी और 3 ट्रैक्टर ले लिए। आग को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई । इस बीच ग्रामीणों ने पास में ही झोपड़ी में बंधे अपने पशुओं को किसी तरह खोलकर वहां से भगाया। जिसके शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझने का प्रयास करने लगे लेकिन आग और ज्यादा भड़कती गई। जिसके बाद, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि तब तक  बहुत सी झोपड़ियां और 3 ट्रैक्टर जलकर राख हो गए थे।

आग लगने के कारणों की जांच

पुलिस द्वारा अभी आग लगने के कारण की छान बिन की जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना में शाकिर के 2 ट्रैक्टर, जरीफ का 1 ट्रैक्टर और मुस्तकीम, गुलसनव्वर, इस्तेखार, राशिद, मुकर्रम और जरीफ की भूसे से बनी झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं।

ये भी पढ़े:  जाने क्यों मनाया जाता है दिव्यांग दिवस, सीएम धामी ने किया पोस्ट ….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.