बड़े आतंकी हमले से दहला कश्मीर, अबतक 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या, तलाश जारी…

Big Terrorist Attack In Pahalgam: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को एक आतंकी हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 8 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

आपको बता दें, खूबसूरत मगर दुर्गम बायसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है, मंगलवार दोपहर जब अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 2 विदेशी पर्यटकों की मौत। यह इलाका नॉन-मोटरेबल है और केवल पैदल या टट्टू से पहुँचा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में पर्यटक बायसरन घाटी की सैर कर रहे थे।अचानक हमले की आवाज लोगों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

बताया जा रहा है एक महिला, जो इस हमले में बाल-बाल बच गई, ने पीटीआई को फोन पर बताया:
“मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हैं। कृपया हमें अस्पताल तक पहुँचाने में मदद करें।” महिला की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसकी मदद की गुहार से मामले की गंभीरता का पता चलता है।

जवाबी कार्रवाई

जैसे ही हमले की जानकारी मिली सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हेली-कॉप्टर की मदद ली जा रही है। बायसरन घाटी एक वाहन-रहित क्षेत्र है, इसलिए ऑपरेशन में काफी चुनौती आई।

सरकारी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से बात की और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री स्वयं श्रीनगर पहुंच चुके हैं। तो वहीं लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जल्द होगी हाई लेवल मीटिंग।

स्थिति पर नजर

इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.